
कुंभ राशि में मंगल का आना।
हालांकि वह शनि की राशि मकर से निकल कर शनि की ही राशि कुंभ में आया है लेकिन हालात बिल्कुल बदल गए हैं ।
1 – मंगल अपनी उच्चता से बाहर आया है – ego settle होने में थोड़ा समय तो लगेगा ।
पृथ्वी तत्व राशि से निकल कर वायु तत्व राशि में आया है – पंचभौतिक गुणों में से तीन गुण कम हो गए हैं ।
चूंकि ज्योतिष समग्रता और संपूर्णता में चीजों को देखता है इसलिए अन्य बातों को भी देखें।
मंगल की ऐसी अवस्था जब हो और ठीक उसी समय बुध अस्त हो..
2 – आरोप और Conspiracy के लिए उत्तम माहौल है ।
मंगल के राशि परिवर्तन के बाद, आगे आने वाले सप्ताह में शुक्र, शनि और गुरु भी थोड़ा अपनी गति को बदलकर,इस समय अपनी अपनी भूमिका पर पुनर्विचार करेंगे। शुक्र, शनि,गुरु..अन्य कई बातों के अलावा, परिवार, समाज और उपचार के भी द्योतक है । COVID_19 संक्रमण के इस समय में इनकी गति में बदलाव आना, त्रिस्तरीय स्वास्थ्य सुरक्षा के नियमों पर पुनरावलोकन करने की सलाह दे रहे हैं।
3 – महामारी से संबंधित शोध कार्य को क्रियान्वित करने वाले कुछ और संस्थानों को दी जा रही वित्तीय सहायता बाधित होंगी।
यहाँ अच्छी बात यह होगी कि, विवादित शोध और शोध के व्यवसायीकरण को रोकने का एक प्रयास शुरु होगा ।
4 – भारत सरकार द्वारा तथ्यों पर आधारित उपचार हेतु प्रभावपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे ।
5 -14 मई को, ग्रहों द्वारा यात्रा में सावधानी बरतने का संकेत है।अराजक गतिविधि, दुर्घटना ( हवाई ) की स्थिति तैयार हो रही है।
मौसम के बारे में मैं पिछले साल जून से ही लिखती चली आ रही हूँ कि अप्रैल/ मई का माह प्राकृतिक उत्पात को समर्थन देने वाला माह होगा। ग्रहों के संकेतानुसार हम सब अप्रैल माह में देश के कुछ हिस्सों में मौसम की मार को देख चुके हैं।
6 -मई माह के दूसरे सप्ताह में मौसम की नाराजगी के और बढने का संकेत है तो क्या समय रहते मौसम वैज्ञानिक भी इसपर काम करके ये देखने का प्रयास नहीं कर सकते हैं कि यह आपदा किस जगह आनी है ??
समुचित data के अभाव में यहाँ आकर हमारे हाथ बंध जाते हैं ।
मौसम वैज्ञानिकों का पूरा समूह, 24/7, इसपर काम करते हैं।सरकार द्वारा उन्हें समुचित फंड भी मोहैया कराया जाता है।इसलिए मौसम वैज्ञानिकों से एक अपील कि मई माह के दूसरे सप्ताह में ग्रहों द्वारा प्राकृतिक उथल पुथल को अपने स्तर से देखने का प्रयास करें और जगह भी जानने का प्रयास करें..देश में या देश से बाहर ??
@ B Krishna
Top of Form