
31 मार्च 2020 ..यानि की आज ..मंगल और शनि तथा चंद्र और राहु ..एक ही समयावधि में एक खास तरह के युति में जाएंगे ।मंगल और शनि मकर राशि में तथा चंद्र और राहु मिथुन राशि में ।
भारत की कुंडली में मकर राशि और मिथुन राशि …सर्वाष्टक में सबसे कम बिंदु वाले राशि हैं ।मकर राशि में 20 और मिथुन राशि में 19 बिंदु है ।
जिस समय ग्रहों की ऐसी उपरोक्त युति हो रही होगी ..
मकर राशि में मंगल, बृहष्पति की कक्षा से गुजरेगा। मंगल के प्रस्तारक में मकर राशि में गुरु ने बिंदु नही दिया है।लेकिन अच्छी बात यह है कि गुरु के प्रस्तारक में मकर राशि में मंगल ने बिंदू दिया है ।
चंद्रमा मिथुन राशि में मंगल की कक्षा से गुजरेगा । चंद्रमा और मंगल दोनों ने एक दूसरे के प्रस्तारक में मिथुन राशि में बिंदु नही दिया है । यह एक शुभ संचार नही होगा ।
आज से लेकर चार अप्रैल तक का समय..
संक्रमण को लेकर आम जनता ही नही बल्कि शोध में लगे वैज्ञानिक भी अपना उचित ध्यान रखें । धैर्य रखें ।विवेक न खोएं ।शांत रहें । सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें ।
ग्रहों का संचार ..2,3 और 4 अप्रैल देश में कुछ हिस्सों में हिंसक गतिविधियों की भूमिका बना रहा है ।
इतिहास गवाह है कि भारत का आपदाओं से लड़ने का अपना अलग ही तरीका रहा है और हर बार हम इससे सुरक्षित बाहर निकल कर आए हैं । इस बार भी आएंगे ..
@ बी कृष्णा
9910400118
YouTube channel :- lightonastrology