Facebook/ WhatsApp पर मलमास/ अधिक मास से जुड़ी चर्चा पर ,वशिष्ठ सिद्धांत का जिक्र करते हुए सभी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, वशिष्ठ सिद्धांत के अनुसार ,अधिक मास हर 32 महीना 16 दिन और 8 घटी ,अर्थात् 32 महीना 16 दिन 3 घंटा और 12 मिनट बाद आता है ।पर क्या हकीकत में ऐसा है ??
उदाहरण ..
साल 2015 में अषाढ़ का महीना अधिक मास का था और साल 2018 में, जेठ का महीना अधिक मास ।कितना समय हुआ ??
वशिष्ठ सिद्धांत में दिए गए समय से कहीं अधिक ।
साल 2010 में वैशाख का महीना अधिक मास का था और साल| 2012 में भादो का महीना अधिक मास ।कितना समय हुआ ??
वशिष्ठ सिद्धांत में दिए गए समय से कहीं कम।
इसी तरह कई ऐसे उदाहरण हैं ।
सिर्फ ,नकल /Copy/Paste न की जाए ..
जरूरत है हर सिद्धांत के खोज की,observation के कसौटी पर कसने की ,नए सिद्धांतों के सृजन का …