2… सत्तापक्ष के लिए जहाँ जनाधार जुटाने / बनाने की प्रयासों में लिप्त होने का संकेत।अपनी ही बयानबाजी की वजह से मुसीबतों को न्योता देने वाला दिन । अपने ही किसी साथी के षड्यंत्र का शिकार होने का संकेत,वहीं विपक्ष मजबूत स्थिति में। ग्रहों का यह संकेत कहीं 12 october से ही शुरू होने वाले बिहार चुनाव में सत्तापक्ष का अपने ही सहयोगियों के षड्यंत्र का शिकार हो जाने की संभावना तो नहीं व्यक्त कर रहा ? राजनैतिक खेल काफी दिलचस्प / उम्मीदों से परे अप्रत्याशित होने का संकेत।
3… आगजनी और विस्फोट की स्थिति बनाता हुआ एक दिन।
4… वैश्विक उथल पुथल के साथ बाजार पर भी नजर रखने का संकेत। बाजार में थोड़ी असहजता। कुछ वित्तीय संस्थानों द्वारा अपने ढ़ाचें में बदलाव का समर्थन करता हुआ दिन।
5…ग्रहों ने हमें पहले साहित्यकारों की हत्या के विरोध में साहित्य अकादमी विवाद के बढ़ने का संकेत दिया था,वह विवाद और विवादित होता हुआ।